पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सेशन के पहले दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में AI का इस्तेमाल करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर पंजाब से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। मैं किसानों के धरने के खिलाफ हूं, किसानों के नहीं। इसीके साथ दो मनी बिल भी पेश किए गए।
विपक्ष बिना तथ्यों के बात न करे
सीएम भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष बिना तथ्यों के बात न करें। खुद काम करते नहीं और हमें करने नहीं देते। सुप्रीम कोर्ट ने सभी सेशन को लीगल करार दिया। इंसाफ देने के लिए धन्यवाद। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्पीकर सेशन को बुला सकते हैं। अब काम करने का रास्ता साफ हो गया।
भाजपा को पंजाब से नफरत
सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा को पंजाब से नफरत है। BJP का बस चले तो ये हमें जन-मन-गण से भी निकाल दे। BJP पंजाब का पैसा रोक रही है। वहीं, जब कोयला लेने गए तो श्रीलंका से मंगवाया गया। केंद्र हमारे फंड का पैसा भी हमें ऐसे दे रहा है जैसे एहसान जता रहा हो।
किसानों के धरने के खिलाफ हूं
CM भगवंत मान ने किसानों को भी जवाब दिया कि हम धरने के खिलाफ नहीं, लेकिन धरना लगाने के तरीके के खिलाफ हैं। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि मंत्री गुरमीत खुडि्डयां से मीटिंग में सीएम के बयान पर आपत्ति जताई थी।
पंजाब में AI का प्रयोग
वहीं, सीएम ने पंजाब में जीएसटी, हेल्थ, एग्रीकल्चर और PWD में AI तकनीक के प्रयोग की भी बात कही है। उन्होंने बताया कि सड़कों की रिपेअर के लिए मैन्युअल एस्टीमेट तैयार किया गया और उसमें पायलट प्रोजेक्ट के तौर परAI को जोड़ दिया गया। हैरानी होगी कि AI तकनीक के जरिए तैयार एस्टीमेट में 65 हजार किमी का गैस 163.26 करोड़ रुपए मैन्युअल एस्टीमेट से कम था।