जालंधर। होशियारपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र गुरमीत राम ने जालंधर के मोहल्ला लतीफपुरा की रहने वाली शिंदर कौर पत्नी स्वर्ण सिंह के खिलाफ उनकी प्रॉपर्टी हड़पने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। राजेश कुमार का आरोप है कि शिंदर कौर से दुकान की कीमत 19.50 लाख रुपए ले ली, लेकिन रजिस्ट्री और कब्जा आज तक नहीं दिया है। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी बार-बार लिखित शिकायत दी जा चुकी है, उनकी तरफ से भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
गवाहों के सामने हुए थे हस्ताक्षर
राजेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी बहन मॉडल टाऊन निवासी मनीषा पत्नी बलकार सिंह ने लतीफपुरा की रहने वाली शिंदर कौर से 2012 में दुकान किराए पर ली थी। इसमें वह ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। तब मनीषा की मदद से उसने शिंदर कौर की दुकान खरीद ली। शिंदर कौर ने 17 मई 2012 को गवाहों के सामने हस्ताक्षर किए थे। मुख्य गवाहों सिंघा गांव के पूर्व सरपंच सुखविंदर सिंह और उनकी तरफ से बहन मनीषा ने भी हस्ताक्षर किए थे।
चैक से की 12 लाख की पेमैंट
राजेश ने बताया कि दुकान 18 मई 2012 को नवांशहर की स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ब्रांच का 12 लाख रुपए का चैक और बकाया 7 लाख रुपए नकद बयाने के तौर पर गवाहों के सामने शिंदर कौर को सौंपे गए। तय हुआ था कि 18 नवंबर 2012 तक शिंदर कौर इकरारनामे के मुताबिक रजिस्ट्री करवा कर देंगी। चेताया गया था कि रजिस्ट्री नहीं करवनाने की सूरत में दोगुणा बयाने के पैसे लौटाए जाएंगे।
दुकान भी कब्जाई, पैसा भी नहीं लौटाया
शिंदर कौर पर आरोप है कि उसने दुकान के सारे पैसा भी रख लिए और दुकान पर भी अंदर से दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया है। राजेश के मुताबिक उक्त दुकान में उनकी बहन मनीषा ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और उनका सारा सामान अंदर ही रखा था। दुकान के बाहर ताले भी हमारे ही लगे थे। आज भी ताले लगे हैं, लेकिन अंदर से शिंदर कौर ने दीवार तोड़कर ब्यूटी पार्लर का सारा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया है और कब्जा कर लिया है।
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले राजेश का कहना है कि इस मामले में पुलिस कमिश्नर को 20 सितंबर 2023 और 23 जुलाई 2024 को लिखित शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी है। उसके बावजूद अभी तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।