बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण डबास का बेहद बुरा हादसा हुआ है। एक्सीडेंट में वह बुरी तरह से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण डबास की हालत बहुत नाजुक है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान प्रवीण खुद ही कार चला रहे थे। हालांकि एक्टर के साथ ये हादसा कब और कहां हुआ, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
साथ ही खबर है कि इस वक्त अस्पताल में एक्टर की वाइफ उनके साथ हैं। साथ ही अभी तक होली क्रॉस अस्पताल ने कोई भी मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है।
प्रवीण की पत्नी ने दी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण दाबास की पत्नी प्रीति झिंगियानी ने बयान में कहा है, मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद इस वक्त बेहद शॉक में हैं। मेडिकल अपडेट के मुताबिक, उन्हें सीरियस कंसशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है। ये जानने के लिए कहीं उन्हें और अधिक डैमेज तो नहीं हुआ है, डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल वो ज़्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं। वो (हादसे से पहले) रात को लीग के वर्कलोड के चलते काफ़ी बिजी थे। सुबह-सुबह कार चलाते वक्त वो इस कार हादसे का शिकार हुए हैं।