जालंधर के न्यू अजीत नगर में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों में लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में 2 महिलाओं समेत 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की पहचान सुखवीर कौर, रूबल, परमीत सिंह और तीर्थ सिंह के रूप में हुई है।
गाली देने को लेकर हुई लड़ाई
अस्पताल में भर्ती परमीत सिंह ने बताया कि सोमवार रात को पड़ोसियों ने उसके साथ काफी ज्यादा गाली-गलौज की। जिस लेकर झगड़ा हुआ, पर लोगों के बीच बचाव के कारण बात वहीं खत्म कर दी। पर मंगलवार को जब वह घर के बाहर खड़ा था तो इस दौरान पड़ोसियों ने उस पर तेजधार हथियार से हमल कर दिया।
छुड़ाने आए पड़ोसियों पर भी हमला
परमीत ने आगे बताया कि हमले के बाद शोर सुनकर पास में रहने वाली पड़ोसी सुखवीर कौर और रुबल व उसका दोस्त तीर्थ आया तो हमलावरों ने उन पर भी हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं। इस लड़ाई के दौरान पड़ोसियों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन और ब्रेसलेट छीन लिए।
युवती ने भी लगाए सोने की चेन छीनने के आरोप
वहीं हमले में घायल रूबल ने भी पड़ोसियों पर सोने की चेन छीनने के आरोप लगाए हैं। जब काफ शोर-शराबा हुआ तो हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं परिजनों और लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया।