मध्यप्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया। जिसमें दो वर्कर्स की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। दो की हालत नाजुक है फैक्ट्री प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहाहै कि ब्लास्ट फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ है।
वहीं, फैक्ट्री के जनरल मैनेजर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कैंट विधायक अशोक रोहाणी घायलों को देखने के लिए खमरिया स्थित अस्पताल पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में एलेक्जेंडर टोप्पो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रणवीर कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
2 की हालत गंभीर
श्यामलाल ठाकुर और चंदन कुमार की हालत गंभीर है। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुमार गौरव, सुनील कुमार, उमेश मौर्य, प्रवीण दत्ता, कृष्ण पाल, एसके मंडल और रामजी शामिल हैं।
बम फिलिंग के दौरान हादसा
फैक्ट्री में बम फिलिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान हाइड्रॉलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट कैसे हुआ और किसकी लापरवाही थी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ब्लास्ट के बाद OFK से लगे करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में ऐसा लगा जैसे कि भूकंप आ गया हो। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। मानेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी ब्लास्ट की आवाज सुनी।