बिहार के सुपौल में एक स्कूल में एक घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने तीसरी क्लास के बच्चे पर गोली चला दी। जिसमें वह जख्मी हो गया। जख्मी बच्चे की पहचान आसिफ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे के हाथ पर गोली लगी है।
मॉर्निंग असेंबली के दौरान मारी गोली
बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चे ने मॉर्निंग असेंबली के दौरान अपने बैग से पिस्तौल निकाली और आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और टीचर्स समेत बच्चे भागने लग पड़े। इसके बाद जख्मी हालत में आसिफ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है।
पिता आरोपी बच्चे को लेकर फरार
स्कूल मैनेजमैंट के मुताबिक इस घटना के बाद दोनों बच्चों के परिजनों को बुलाया गया था। गोली चलाने वाला बच्चा एकलव्य और उसके पिता मुकेश यादव दोनों प्रिंसिपल ऑफिस आए। इस मामले पर बातचीत हो रही थी कि मुकेश यादव हथियार सहित अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया।
गुस्साए परिजनों ने स्कूल में की तोड़-फोड़
इस घटना के बाद पीड़ित और दूसरे बच्चों के परिजन काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने स्कूल में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।वहीं अब स्कूल मैनेजमेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वह इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है।