बिहार के जहानाबाद के बिगहा गांव में लोगों ने मुख्यमंत्री की सड़क लूट ली। गांव को लोगों ने करीब 3 किलोमीटर तक सड़क को लूटा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया वायरल
वायरल वीडियो में सड़क बनाने का काम चल रहा था। इस दौरान ही गांव के लोग सड़क पर निर्माण करने का पूरा मैटिरियल लूट कर अपने घर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीमेंट, बजड़ी और रेत से बनाया हुआ मैटीरियल को लोग भर-भर कर लेकर जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत बनाई जा रही थी सड़क
यह सड़क मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत बनाई जा रही थी। जब सड़क को बनाने के लिए कंक्रीट को सड़क पर डाला गया तो गांव के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने एक-एक करके सड़क पर पड़े मैटेरियल को लूट लिया।
पहले भी हो चुकी है सड़क की लूट
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि बिहार में कोई सड़क लूटी गई हो। 3 महीने पहले भी RJD के विधायक ने सड़क बनाने का काम शुरू करवाया था। तब भी गांव के लोगों ने सड़क के मैटेरियल को लूट लिया था और पूरी तरह से साफ कर दिया था।
ब्रिज, पटरी और मोबाइल टावर भी चुरा चुके हैं लोग
आपको बता दें कि बिहार में इसी साल फरवरी महीने में रेलवे ट्रैक से 2 किलोमीटर तक रेलवे की पटरी चुराकर ले गए थे। इससे पहले लोग ब्रिज और मोबाइल का टावर भी चुरा कर ले गए हैं।