नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जिनकी तैयारी भी शुरू हो गई है। अब नीट यूजी परीक्षा में अटेम्प्ट लिमिट को कम किया जा रहा है, यानी अब स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए अनगिनत अवसर नहीं मिलेंगे जैसे पहले मिलते थे।
अब 4 अटेम्प्ट में करना होगा पास
नई योजना के मुताबिक, अब नीट यूजी परीक्षा को जेईई मेन की तरह आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत, स्टूडेंट्स को नीट यूजी परीक्षा देने के लिए अधिकतम 4 अवसर मिलेंगे। इससे स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पहले जब अटेंप्ट लिमिट नहीं थी, कई स्टूडेंट्स 7-8 बार नीट की परीक्षा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। यह बदलाव स्टूडेंट्स की संख्या में भी कमी का कारण बनेगा।