खबरिस्तान नेटवर्क: जमीन के लिए कोई कितना गिर सकता है यह अंदाजा लगाना मुश्किल है। जब एक भाई ही अपनी बहन का दुश्मन जमीन के लिए बन जाएगा तो रिश्तों का खून हो जाता है। अब एक ऐसा ही मामला फरीदकोट से आया है। यहां भाई ने जमीन को लेकर हुए विवाद के कारण दो लोगों की हत्या कर डाली है। युवक ने अपनी बहन और उसके पति यानी की अपने जीजा को ही मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी युवक ने दोनों के ऊपर तेजधार हथियार के साथ हमला किया और उन्हें मार दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल चुकी है।
पुलिस ने शुरु की जांच
इस सारी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों शव कब्जे में ले लिए हैं। मृतकों का नाम हरप्रीत कौर और रेशम सिंह बताया जा रहा है। यह घटना फरीदकोट के थाना सधीक के अंतर्गत आने वाले कानियांवाली गांव में हुई। पुश्तैनी जमीन के विवाद के कारण भाई अर्शप्रीत सिंह ने अपनी बहन और बहनोई को मौत की नींद सुला दिया। उसने दोनों पर तेजधार हथियार के साथ हमला किया। घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
मायके में आई थी बहन
सुत्रों की मानें तो बहन हरप्रीत कौर अपने पति रेशम सिंह के साथ बीमारी पिता के सेवा करने के लिए मायके आई थी। पिता की 8 एकड़ जमीन के बंटवारे के चलते भाई और बहन में विवाद हो रहा था। बीती रात दोनों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी भी हुई। इसके बाद शुक्रवार को सुबह दोनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान अर्शप्रीत ने अपने बहनोई पर तेजधार हथियार के साथ हमला कर दिया। इस दौरान उसका बचाव करने आई बहन हरप्रीत पर भी उसने वार किया जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ आरोपी
पुलिस के अनुसार, अर्शप्रीत को यह शक था कि पिता अपनी जमीन का आधा हिस्सा बहन को दे देगा। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो चुका है। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। आरोपी को ढूंढा जा रहा है और उसको जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।