रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से अगस्त 2025 के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट (RBI bank holiday list) जारी की गई है, उसके मुताबिक इस महीने कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ बकरीद और कुछ स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं।
जून 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
3 अगस्त - रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
8 अगस्त - Tendong Lho Rum Faat की वजह से सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
9 अगस्त - अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, लखनऊ, कानपुर, शिमला, जयपुर, देहराहदून में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रक्षा बंधन और झूलाना का त्यौहार भी है। बता दें, महीने के दूसरा शनिवार होने की वजह से देश के अन्य सभी हिस्सों में भी बैंक बंद रहेंगे।
10 अगस्त - रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त - इम्फाल में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस, पारसी नया साल और जन्माष्टमी त्यौहार की वजह से बैंक इस दिन देश भर में बंद रहेंगे।
16 अगस्त - अहदाबाद, मिजोरन, भोपाल, रांची, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, पटना, शिलॉन्ग, जम्मू और कश्मीर, विजयवाड़ा में जन्माष्टमी की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
17 अगस्त - रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त - अगरतला में बैंक महाराज बीर ब्रिकम किशोर मानिक्य बहादुर की जयंती की वजह से बैंद रहेंगे।
23 अगस्त - महीने के दूसरे शनिवार की वजह से इस देश भर के बैंक में कोई कारोबार नहीं होगा।
24 अगस्त - रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
25 अगस्त - श्रीमंत शंकर देव की तिथि की वजग से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
27 अगस्त - अहमदाबाद, बेलापुर, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पणजी, विजयवाड़ा में बैंक गणेश चतुर्थी, वरसिद्धि विनायक व्रत की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
28 अगस्त - भुवनेश्वर और पणजी में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।
31 अगस्त - रविवार होने की वजह से बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
बैंक बंद होने पर क्या करें
अगर बैंक बंद हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप UPI, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, और ATM के जरिए आसानी से पैसे भेजने, बिल पे करने और बाकी काम कर सकते हैं.इन दिनों में सिर्फ ब्रांच से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए अगर कोई जरूरी काम जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट या अकाउंट से जुड़ा कोई फॉर्म भरना है, तो उसे पहले ही निपटा लें।