Bajaj Pulsar RS200 Bike coming to compete with KTM : इंडियन मार्केट में दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो की नई बाइक पल्सर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलने वाला है। बजाज ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है। इसमें नई पल्सर आने के संकेत मिल रहे हैं। नए साल आपको नई पल्सर खरीदने का भी मौका मिलेगा। कंपनी भारतीय बाजार में Pulsar RS200 को लॉन्च कर सकती है।
अपकमिंग बाइक का टीजर (Bajaj Pulsar RS200 Bike)
बजाज ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग बाइक का टीजर रिलीज किया है। इस बाइक का मुकाबला KTM RC 200 से होगा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए टीजर में एक नई बजाज प्लसर दिखाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीजर में Pulsar RS200 के नए मॉडल के संकेत मिल रहे हैं। लंबे समय से इसमें अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
सबसे पहले 2015 में लॉन्च (Bajaj Pulsar RS200 Bike)
बजाज पल्सर RS200 को सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया था। इसमें RS टैग का मतलब पल्सर के लिए 'रेसिंग स्पोर्ट' है। बजाज पल्सर की लाइनअप में यह 200cc की फेयर्ड मोटरसाइकिल है। टीजर देखकर लगता है कि बजाज नई पल्सर RS200 को पेश कर सकती है। कंपनी ने भी दावा किया है कि किसी बाइक की वापसी होने वाली है। ऐसे में सबसे ज्यादा कयास पल्सर RS200 के ही लग रहे हैं।