SSC JE Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के आवेदन करने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अलग-अलग विभागों में एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) 968 पदों को भरा जाएगा।
18 अप्रैल तक चलेंगे एसएससी जेई के आवेदन
एसएससी जेई (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 18 अप्रैल 2024 तक चलेंगे। ऑनलाइन पेमेंट विंडो 19 अप्रैल तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22-23 अप्रैल को एक्टिव रहेगी। वहीं भर्ती परीक्षा (SSC JE Exam Date 2024) पेपर-I 04 से 06 जून 2024 (संभावित तारीख) को आयोजित की जा सकती है, जबकि पेपर-II की एग्जाम डेट बाद में घोषित होगी।
एसएससी जेई भर्ती 2024 : कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर।
स्टेप 3: अपना पंजीकरण करें और लॉग इन करें।
स्टेप 4: लॉग इन करने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: सबमिट पर और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एसएससी जेई भर्ती 2024 : ये होगा आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान मोड यानी भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता है।