लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने पेट्रोल पंप बंद रखने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन ने हर रविवार को साप्ताहिक छुट्टी पर जाने का ऐलान किया है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पिछले करीब 8 सालों से पेट्रोलियम कारोबारी की मार्जिन मनी नहीं बढ़ाए जाने के विरोध में ये फैसला लिया गया है।
डीलर एसोसिएशन की ओर से की गई बैठक के दौरान पक्के तौर पर हड़ताल पर जाने पर भी विचार किया गया। डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सचदेवा और प्रधान रणजीत सिंह गांधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कहा कि सरकार पेट्रोलियम कारोबारियों को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर मिलने वाली मार्जिन मनी में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं कर रही है।
8 सालों में कीमतें 2 गुना बढ़ चुकी
उन्होंने कहा कि 8 सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग 2 गुना बढ़ चुकी है जिसके कारण पेट्रोलियम कारोबारियों की लागत डबल होने के साथ ही खर्च भी कई गुना तक बढ़ चुके हैं।
नहीं हो पा रही कोई सुनवाई
अशोक ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए धरना प्रदर्शन और हड़ताल पर जाने जैसे बड़े ऐलान किए गए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। लेकिन अब पक्के तौर पर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया गया है।