अमृतसर के रहने वाले चीन सीमा पर उत्तरी सिक्किम में जवान सूबेदार सुखदेव सिंह संधू ड्यूटी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। वह बाबा बकाला साहिब के गांव जलुपुर खेडा के रहने वाले थे।
सुखदेव सिंह संधू की 17 हजार फीट की ऊंचाई, ठंडी हवाओं, बर्फीली चट्टानों, माइनस 20 डिग्री और ऑक्सीजन के कारण मौत हो गई। शहीद सुखदेव के घर में 16 साल का बेटा, 18 साल की बेटी, पत्नी और मां है। जिन्हें अब वह छोड़ गए है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शौक की लहर फैल गई है।