Amazing Feature Coming in WhatsApp : कुछ समय पहले एंड्रॉयड यूज़र्स ब्लूटूथ या फिर शेयरइट जैसी ऐप का यूज़ करके फाइल शेयर करते थे और आईफोन यूज़र्स Airdrop फीचर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब जल्द फाइल शेयरिंग के लिए आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। जी हां, दरअसल वॉट्सऐप एक नए फीचर लाने की तैयारी में है, जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स पास में मौजूद यूज़र्स के साथ फाइल शेयर कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है. इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन (2.24.2.17) के लिए पेश किया गया है और फीचर के तहत यूज़र्स ब्लूटूथ की मदद से फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे।
2 जीबी फाइल तेजी से ट्रांसफर
ये नया फीचर 2 जीबी तक के साइज़ की फाइल को तेजी से ट्रांसफर कर सकेगा। खास बात ये है कि फीचर को यूज़र्स एंड्रॉयड फोन, विंडोज़ और क्रोम OS PC पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि हाल ही में गूगल और सैमसंग ने अपने बिल्ट-इन फीचर Nearby Share को बेहतर किया है और अब इसे Quick Share का नाम दे दिया गया है।
कैसे काम करेगा नया फीचर
WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी है और साथ ही स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। WABetaInfo के अनुसार, फाइल शेयरिंग सुविधा तब काम करती है जब दोनों यूज़र ऐप के 'People Nearby' एरिया में होते हैं और प्रोसेस पूरा होने तक पास में रहते हैं।
सिक्योरिटी के साथ फुल सेफ
ट्रांसफर के दौरान यूजर्स का डेटा वॉट्सऐप के डिफॉल्ट 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' सिक्योरिटी के साथ पूरी तरह से सेफ है। खास बात ये है कि फाइल शेयर करने के लिए यूज़र्स को सबसे पहले फोन को शेक करना पड़ेगा।
WABetaInfo ने शेयर की जानकारी
बता दें कि WABetaInfo ने हाल ही में कुछ ऐसी जानकारी शेयर की है कि कई यूज़र्स को ऐप में कैमरा ओपेन करने में दिक्कत आ रही है। इस बग के चलते यूज़र्स को 'Cant start camera, please start your device' का मैसेज मिल रहा था। हालांकि यूज़र्स का कहना था कि डिवाइस को रिस्टार्ट करने के बाद भी ये दिक्कत ठीक नहीं हुई थी।