अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' का नया पोस्टर आउट किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास की असाधारण कहानी का गवाह बनें जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी! आगे अजय देवगन ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट- 7 मार्च भी बताई। 'मैदान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के किरदार में दिखेंगे, जो कि माना जाता है भारतीय फुटबॉल के संस्थापक हैं। सैय्यद अब्दुल रहमान ने 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में काम किया था। 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के बैनर तले रिलीज होगी।
फिल्म का पोस्टर आउट होते ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए। जहां एक यूजर ने लिखा- 'मैदान' ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अजय देवगन मेरे पसंदीदा एक्टर हैं। उनकी फिल्म सुपरहिट होगी।
लंबे समय से अटकी हुई थी फिल्म
खबरों की मानें तो 'मैदान' की अनाउंसमेंट 2018 में की गई थी। 2019 में इस फिल्म की रिलीज की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा ना हो सका। मेकर्स फिर 'मैदान' को 2023 में रिलीज करना चाह रहे थे। हालांकि पिछले साल 'टाइगर 3', 'एनिमल', 'डंकी' जैसी रिलीज की वजह से एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई। अब फाइनली 'मैदान' ईद के मौके पर रिलीज होगी।
'शैतान' में भी नजर आने वाले हैं अजय
अजय देवगन जल्द ही 'शैतान' में भी दिखाई देंगे। 'शैतान' पिछले साल रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' की रीमेक है। फिल्म की कहानी काले जादू और वशीकरण पर बेस्ड है। जहां माधवन 'शैतान' के रूप में दिखाई देंगे। वहीं अजय देवगन अपने परिवार को काले जादू से बचाते दिखाई देंगे। इस सुपरनैचुरल हॉरर-थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला नजर आएंगी। विकास बहल की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।