ख़बरिस्तान नेटवर्क : Amul, Verka के बाद अब पराग ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से जारी नए रेट आज से ही लागू हो जाएंगे। कंपनी ने दूध के रेट लागत में आने वाली बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। जिस कारण आम लोगों के जेबों पर काफी असर पड़ने वाला है।
पराग कंपनी के नए रेट के मुताबिक एक लीटर क्रीम वाले दूध की पैकेट 68 रुपए से बढ़ाकर 69 कर दिया गया है। तो वहीं आधा लीटर वाले पैक का रेट 34 से 35 रुपए कर दिया गया है।
अमूल, वेरका भी बढ़ा चुके हैं रेट
आपको बता दें कि इससे पहले अमूल, वेरका और मदर डेयरी ने भी अपने दूध के रेट पूरे देश में 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी और वेरका ने 30 अप्रैल को रेट बढ़ाए थे। जबकि अमूल ने 1 मई से दूध की नई कीमतें जारी की थी।