खबरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवूड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हाल ही में बताया कि उनकी बेटी देवी के जन्म के समय उनके दिल में दो छेद थे। बिपाशा ने नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी के जन्म के तीन महीने बाद ही बेटी की ओपन हार्ट सर्जरी करानी पड़ी। बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी का जन्म 12 नवंबर 2022 को हुआ। बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने बेटी का नाम अनाउंस करने के लिए एक खास पोस्ट शेयर की थी। बिपाशा ने बताया कि उनकी बेटी जब पैदा हुई तो उन्हें ये नहीं मालूम था कि उसे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट था। देवी के जन्म के समय उसके दिल में दो जगह छेद थे।
लाइव के दौरान ही बिपाशा खुद को रोक नहीं पा रही थीं और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। बिपाशा को डॉक्टरों ने डिलीवरी के बाद बताया था कि उनकी बेटी के दिल में दो छेद हैं और वो तीन महीने तक देखेंगे कि वो छेद अपने आप ठीक होते हैं या नहीं। तीन महीने तक देवी का स्कैन हुआ लेकिन तीनों बार होल बंद नहीं हुए, तब जाकर डॉक्टरों ने देवी की ओपन हार्ट सर्जरी करने का फैसला लिया। आपको बताते हैं नवजात शिशु के हार्ट में होल होने के क्या कारण हैं-
क्या है वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट सर्जरी
बिपाशा की बेटी की वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट सर्जरी हुई थी जो कि एक तरह की हार्ट सर्जरी है। हार्ट के लेफ्ट और राइट वेंट्रिकलों में होल यानी छेद हो ठीक करने के लिए यह सर्जरी की जाती है। बता दें कि हार्ट के अंदर 4 चैंबर होते हैं - दो एट्रिया और 2 वेंट्रिकल। ऑक्सीजन युक्त रक्त लेफ्ट एट्रियम से बाएं वेंट्रिकल तक जाता है और फिर पूरे शरीर में रक्त का प्रवाह करता है। कम ऑक्सीजन वाला खून राइट एट्रियम से राइट वेंट्रिकल तक जाता है और फिर फेफड़ों में पहुंचता है। यहां से यह और ऑक्सीजन लेता है। आमतौर पर राइट और लेफ्ट एट्रिया और लेफ्ट और राइट वेंट्रिकलों के बीच एक दीवार होती है।
ये भी पढ़ें : हीमोग्लोबिन बढ़ाने में कद्दू के बीज है बेहद फायदेमंद, नहीं होगी खून की कमी
शिशु में लेफ्ट और राइट वेंट्रिकलों के बीच की दीवार में छेद होने पर वीएसडी ट्रीटमेंट की जाती है। इस छेद की वजह से रक्त प्रवाह असामान्य रूप से लेफ्ट वेंट्रिकल से राइट वेंट्रिकल में चला जाता है जिससे फेफड़ों में बहुत ज्यादा खून आ सकता है।
देखें वीडियो :