हरियाणा के सिरसा गांव में पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग जख्मी हो गए हैं। यह सभी राजस्थान के एक मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
ट्राली का हुक उतरने से हुआ हादसा
श्रद्धालुओं से भरी ट्राली जब सिरसा से गुजर रही थी तो इस दौरान ट्राली का ट्रैक्टर से हुक उतर गया। जिससे ट्राली में बैठे लोग गिर गए। जिससे 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतक पटियाला के रहने वाले हैं।
ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे 40 लोग
ट्रैक्टर ट्राली में महिलाएं पुरुषों सहित 40 लोग सवार थे। मृतकों की उम्र 8 साल, 14 साल, 17 और 55 साल की है। गांव वालों ने लोगों की चीख-पुकार सुनकर मदद के लिए दौड़े आए।
घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी
इस हादसे पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह सभी राजस्थान के गोगामेड़ी में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।