अमृतसर में आम आदमी पार्टी के वर्करों में एक मीटिंग के दौरान आपस में भिड़ गए। नौबत यहां तक आ गई कि बीच-बचाव के लिए पुलिस वालों को आना पड़ा। पर बावजूद इसके वर्कर एक-दूसरे को गालियां देते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विधायक डॉ. जसबीर संधू के ऑफिस में थी मीटिंग
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमृतसर के पश्चिम हलके के विधायक डॉ. जसबीर संधू के ऑफिस में वर्करों की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में किसी बात को लेकर आप वर्करों के दो गुटों में बहस हो गई। यह बहस बढ़ती-बढ़ती हाथापाई तक पहुंच गई और एक-दूसरे के। जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
पत्रकारों के साथ की बदसलूकी
वहीं इस दौरान जब मीडिया आप वर्करों की मीटिंग में हो रही झड़प को कवर कर रहे थी तो उन्होंने मीडिया वालों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी। आप वर्करों ने वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी के फोन छीन लिए और वीडियो बनाने से मना कर दिया।
भाजपा और अकाली दल की मीटिंग में भी हुई थी झड़प
आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में पंजाब में यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब पार्टी के वर्कर आपस में भिड़ गए हों। इससे पहले लुधियाना में मीटिंग के दौरान भाजपा वर्कर एक-दूसरे के साथ भिड़ गए थे। वहीं बठिंडा में भी अकाली दल की मीटिंग में वर्कर आपस में लड़ पड़े थे और एक-दूसरे को कुर्सियां मारी थी।