आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं। कुछ लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़का मशहूर होने के लिए कोबरा को मुंह में लेकर रील बना रहा था। इस दौरान कोबरा के डंसने से युवक की मौत हो गई। यह घटना तेलंगाना के कामरेडी जिले की है।
20 साल के युवक की हुई मौत
मृतक लड़के की पहचान शिवराज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 20 साल थी। मृतक युवक के पिता सपेरा हैं और इसी काम से अपने परिवार का गुजारा करते हैं। एक कॉलोनी से युवक ने इस कोबरा को पकड़ा था और इसके साथ रील बनाने लग गया। बताया जा रहा है कि युवक को सांप ने पहले ही काट लिया था लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं हुआ था। दोपहर को युवक की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। था, तो सांप ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर इंटरनेट यूजर्स दुखी हैं और अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोबरा जैसे जहरीले सांप को मुंह में लेने की क्या जरूरत थी। इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने भी ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की सलाह दी है।