झारखंड की राजधानी रांची में जुमार पुल के पास स्थित BSNL ऑफिस कैंपस में भयानक आग लग गई। आग लगने से आसमान में काले धुंए का गुबार उठने लगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी मुताबिक आग BSNL कार्यालय कैंपस में रखे स्पेयर पार्ट में लगी थी।
कैंपस में आग लगने की जानकारी बाद में फायर ब्रिगेड के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। इस आग में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। फायर ब्रिगेड की टीम इस आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आई है।