जालंधर में थाने के पास स्थित IBM Tour &Travels Overseas Manpower Consulatants की पहली बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही थी।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दे दी है। वहीं आग ज्यादा होने के चलते मौके पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग को काबू पाने के लिए पहुंची। गनीमत यह रही कि इस घटना में जरूरी दस्तावेज आग की चपेट में आने से बच गए। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल आग लगने का कारण शॉट सर्किट लग रहा है। फिर भी फायर ब्रिगेड की टीमें मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। बिल्डिंग के मालिक हरविंदर सिंह ने कहा फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आसपास के लोगों ने भी काफी मदद करवाई और करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना में उनके जो अहम दस्तावेज थे, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।