पंजाब के बठिंडा में जालंधर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने साइड में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिस कारण गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि हादसे में 3 से 4 लोगों के घायल हो गए हैं। जिन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
तेज रफ्तार सफारी ने मारी टक्कर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए कृपाल सिंह ने बताया कि रोड पर एक साइड पर गाड़ियां खड़ी हुई थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी सभी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आई। जिससे गाड़ियों को काफी ज्यादा क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि इस दौरान गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।
व्यक्ति को हार्ट अटैक आने के कारण हुआ हादसा
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी जालंधर रोड पर काफी ज्यादा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। जब मौके पर पहुंचकर देखा तो काफी बड़ा एक्सीडेंट हुआ है। दरअसल गाड़ी चला रहे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया था, जिस कारण उसका पैर एक्सलेटर पर दबा रह गया और गाड़ी तेज रफ्तार से आगे खड़ी गाड़ियों में टकरा गई।
हादसे में 3 जख्मी, जानी नुकसान से बचाव
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में 3 लोग जख्मी हो गए हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी कार्रवाई होगी वह की जा रही है।