नेपाल में गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस नदी में गिर गई। यह हादसा काठमांडू से पोखरा जाते समय हादसा हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बस में 40 लोग सवार थे। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। सवारियों का रेस्क्यू किया जा रहा है। अभी मृतकों का आंकड़ा सामने नहीं आया है। पर 14 सवारियों की मौत की सूचना सामने आई है।
गोरखपुर से सवारियों को लेकर जा रही थी बस
हादसा शुक्रवार सुबह 11.30 बजे तनहुन जिले में हुआ। बस गोरखपुर से काठमांडू जा रही थी। इस दौरान रास्ते में मार्सयांगडी नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई। नेपाल के पुलिस अधिकारी के मुताबिक बस में सवार लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। 14 सवारियों की मौत की जानकारी सामने आई है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। लेकिन कई लोग अब भी लापता हैं। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।