डंकी लगाकर अमेरिका जा रहे पंजाबी नौजवान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है जो अमृतसर के रामदास का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण गुरप्रीत की गुआटेला में मौत हो गई है। मृतक 6 बहनों में इकलौता भाई था।
6 साल पहले वर्क परमिट पर गया था इंग्लैंड
गुरप्रीत 6 साल पहले वर्क परमिट पर इंग्लैंड गया था। जहां से वह वापिस आ गया था। वापिस आने के बाद 3 महीने पहले ही वह एक एजेंट के कॉन्टैक्ट में आया था। जिसके जरिए वह अमेरिका के लिए रवाना हो गया। पर अमेरिका जाने के दौरान रास्ते में ही उसे हार्ट अटैक आ गया। जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री
घटना का पता चलते ही मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया कि वह गोपी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की कोशिश करेंगे और इसके लिए वह एबेंसी के साथ संपर्क करेंगे। ताकि भारत में उसका रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार हो सके।
हाल ही में डिपोर्ट हुए हैं 104 भारतीय
आपको बता दें कि 4 फरवरी को 104 भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट हैं। यह सभी अवैध रूप से अमेरिका गए हुए थे। जिसके बाद अमेरिकी सरकार ने अप्रवासियों को हाथों में हथकड़ी और जंजीरें बांधकर सैन्य हवाई जहाज में भारत लौटाया है।