9000 farmers will be displaced in Modelpur and Falida Bangar : जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा काम पूरा होने को है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने दूसरे चरण के काम को गति देने की तैयारी कर ली है। एयरपोर्ट के दूसरे चरण का विस्तारण 1365 हेक्टेयर में होगा, यहां रह रहे करीब नौ हजार परिवारों को पास के गांवों मॉडलपुर और फलैदा बांगर में विस्थापित किया जाना है, जिसके लिए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
निर्माण कार्य करीब 95 प्रतिशत तक पूरा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य करीब 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। 17 अप्रैल 2025 में यहां से उड़ान प्रस्तावित है। अब कामर्शियल फ्लाइट से जुड़े लाइसेंस इत्यादि की प्रक्रिया चल रही है।
फिल्म सिटी के साथ ही एक्सप्रेसवे से जुड़े
दूसरे चरण से प्रभावित नौ हजार किसान परिवारों के लिए दो गांव में 200 हेक्टेयर में आवास बनाए जाएंगे। यह दोनों गांव फिल्म सिटी के पास होने के साथ ही एक्सप्रेसवे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा रैपिड और अन्य सुविधाओं का भी लोगों को लाभ मिलेगा।
वन टाइम सेटलमेंट पॉलिसी पर की चर्चा
वहीं, ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित किसानों की शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई वार्ता सकारात्मक रही। इससे किसानों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सभी किसान परिवारों के एक सदस्य को रोजगार एवं ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) पॉलिसी पर चर्चा हुई।
NTPC पर करार पूरा करने की जिम्मेदारी
बैठक में एडीएम प्रशासन और एसडीएम दादरी के अलावा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने किसानों की मांगों से एनटीपीसी के अधिकारियों को अवगत कराया। किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि पूर्व में जो करार किसानों के साथ किए गए हैं, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी की है।