जालंधर के केएमवी कॉलेज के पास एक क्वार्टर में से 6 फीट लंबा सांप निकला है। सांप को देखते ही लोगों में शोर-शराबा मचा गया। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम आधे घंटे की मेहनत मशक्त के बाद सांप को काबू में पाने में कामयाब हो पाई। गनीमत रही कि सांप ने किसी को डंसा नहीं।
प्रवासी के क्वार्टर से निकला था सांप
केएमवी रोड पर कई कमरे बने हुए हैं, जहां प्रवासी लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार के दिन सभी कमरे में थे। इस दौरान बच्चे ने अचानक सांप को देखा। कमरे में सांप देखने के बाद उसने तुरंत परिवार को इस बारे में बताया। जैसे ही सांप को परिवार ने देखा तो सभी हैरान रह गए और उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी दी।
बाल्टी में पकड़ कर ले गई वन विभाग
सांप के दिखने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सांप की लंबाई 6 फुट थी और वह काफी जहरीला भी बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने ने सबसे पहले लोगों को उनके कमरों से बाहर निकाला और तीनों कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। स्टोर रूम की तलाशी लेने पर सांप मिला। वन विभाग को सांप को पकड़ने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सांप काफी बड़ा था और उसे काबू पाने में मुश्किल हो रही थी।
पर वन विभाग की टीम ने सांप को काबू पा लिया और बाल्टी में पकड़ कर ले गई। वन विभाग अधिकारी जसवंत सिंह ने कहा कि लोगों से अपील है कि अगर किसी को घर में सांप दिखे तो उसके पास जाने की बजाय वन विभाग को इसकी सूचना दें।