खबरिस्तान नेटवर्क। बिग बॉस 17 को शुरू हुए कुछ हफ्ते ही हुए हैं। शो में होस्ट सलमान खान पहले से ही कंटेस्टेंट्स को लेकर स्ट्रिक्ट हैं। अब मेकर्स ने इसका एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें सलमान को उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान जॉइन करते नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने जारी किया नया प्रोमो
नए प्रोमो में, सोहेल और अरबाज बिग बॉस के घर में बैठकर एक कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सोहेल इस कॉन्ट्रैक्ट को बिना पढ़े साइन करने वाले होते हैं तभी अरबाज उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने के लिए कहते हैं। इस पर सोहेल, अरबाज से कहते हैं कि भाई का शो है, कॉन्ट्रैक्ट क्या पढ़ना..।
दोनों की बातचीत के बीच सलमान खान की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि शो को फ्राइडे और सैटर्डे में होस्ट करूंगा और आप दोनों संडे को रोस्ट करोगे। इसके बाद तीनों अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर घर के बाहर आ जाते हैं।
शो के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में जहां कंगना रनोट, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जैसे सेलेब्स नजर आए थे। वहीं इस हफ्ते घर में सलमान के भाई अरबाज और सोहेल नजर आएंगे। इस सीजन अंकिता लोखंडे, रिंकू धवन और मुनव्वर फारुकी समेत कई सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट किया है।