राजस्थान के झालावाड़ जिले में सुबह सुबह पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई। जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं । हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी, घायल बच्चों को मनोहरथाना CHC लाया जा रहा है।
मलबा हटाने का काम जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है । राहत और बचाव कार्य जारी है और कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए है।
— The Ground Narrative (@GroundNarrative) July 25, 2025
घटना की जांच के आदेश
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी पुराना था और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।