बरवाला से अंबाला की तरफ जाने वाली हाईवे पर चार गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। ऑल्टो, ब्रेजा, वेगनआर और एसेंट की भिड़ंत से ऑल्टो कार में बैठे दो बच्चे, एक महिला समेत 3 व्यक्ति घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों कोॉ अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज करना शुरू कर दिया है।
अस्पताल में आए परिजनों ने बताया कि ऑल्टो कार पर मानके बरवाला निवासी हरजीत कौर, गुरजीत कौर, संदीप सिंह, बुजुर्ग दादा हकम सिंह,आशीष सिंह और तीन साल की लड़की सवार थी। कार की टक्कर से 6 लोगों को चोटें आई और बच्ची बाल-बाल बच गई।
बुजुर्ग हाकम सिंह गंभीर रूप से घायल है। दोनों को पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने बताया कि घायलों में बुजुर्ग और एक बच्चे को सिर और पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज जारी है।