भारत इस साल 77 वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) मनाने जा रहा है। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से दसवीं बार तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों से 13 से लेकर 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा आंदोलन' में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।
पीएम मोदी ने देशवासियों से डीपी चेंज करने का किया अनुरोध
पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन का हिस्सा बनते हुए हम सब देशवासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदलें। इस कदम से देश की एकता और अखंडता को और मजबूती मिलेगी।