जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मानसा का एक जवान शहीद हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर आज दोपहर तक उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा। वह दो भाइयों में छोटा था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। 24 साल का लवप्रीत नरिंदर मीडियम रैजीमेंट यूनिट में तैनात था।
2 साल पहले हुए था भर्ती लवप्रीत
लवप्रीत दो साल पहले अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हुए था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले लवप्रीत ने अपने माता-पिता से बात की थी और उन्हें अपनी ड्यूटी के बारे में बताया था। उन्होंने उसके परिवार का हालचाल पूछा।
सीएम मान ने जताया दुख
सीएम मान ने शहीद अग्निवीर के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान मानसा के गांव अकालिया के 24 वर्षीय अग्निवीर जवान लवप्रीत सिंह शहीद हो गए। हम परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
इस बहादुर युवक को उसके साहस और देश के प्रति निष्ठा के लिए हार्दिक सलाम। पंजाब सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ है और वादे के अनुसार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। हमारे लिए, हमारे युवा हमारा गौरव हैं, भले ही वे अग्निवीर ही क्यों न हों।
गांव में मातम का माहौल
परिजनों के मुताबिक कल दोपहर तीन बजे कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान लवप्रीत सिंह को गोली लग गई। जिसके बाद सेना के जवान उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। लवप्रीत की शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई है।