पाकिस्तान में बारिश के कारण करीब 24 लोगों की मौत हो गई है । पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण करीब 24 लोगों की मौत हुई तो 150 से अधिक घायल हो गए। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लाहौर और पंजाब के कई अन्य जिलों में रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही और यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पंजाब प्रांत के बहावलनगर में तीन बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए। ओकारा में दो किशोर, जिनमें एक लड़की भी शामिल है, की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए। लाहौर में भी बारिश के कारण तीन मौतें हुईं और आठ लोग घायल हुए।
प्रशासन - बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें
इस बीच, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को उचित बचाव अभियान में सहायता करने का आदेश दिया है । मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भर गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बिजली के खंभों और तारों से दूर रहें। वही दूरी तरफ पीडीएमए ने नदियों और नहरों में बाढ़ का खतरा जताया है, खासकर निचले इलाकों में। मुर्री जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की भी संभावना बताई गई है।