Russia-Ukraine War रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। प्राइवेट मिलिशिया वैगनर ग्रुप उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तख्तापलट की कोशिश कर सकती है।ऐसे में तख्तापलट की आशंका के बाद मॉस्को में भारी संख्या में सेना को तैनात कर दिया गया है। रूस के वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी रक्षा मंत्रालय के विरुद्ध बगावत कर दी है।