ब्राजील में रविवार एक प्लेन क्रैश हो गया। इस प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि प्लेन में ब्राजील के बिजनेसमैन का परिवार साओ पाउलो जा रहा था।
रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ प्लेन
बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश होने के बाद एक घर की चिमनी और फिर उसकी इमारत से जा टकराया। इसके बाद यह एक मोबाइल की दुकान पर जा गिरा। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस प्लेन की चपेट में आने के कारण 17 लोग घायल हो गए। रिहायशी इलाके में प्लेन गिरने के कारण इतने लोग घायल हुए हैं।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
बता दें ब्राजील के ग्रामाडो शहर रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में स्थित एक पर्यटन स्थल है। ऐसे में यहां काफी काफी भीड़ रहती है। रविवार को हुए इस हादसे से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। विमान हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।