जालंधर में Neo Fitness Gym के बाहर व्यक्ति पर युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना 19 तारीख की बताई जा रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस ने आज केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।
तेजधार हथियार से किया हमला
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसा पीड़ित रोजाना की तरह Neo Fitness Gym से कसरत करके बाहर निकला था। लेकिन वह जैसे ही अपनी थार गाड़ी पीबी 08 एफसी 0054 में बैठने लगा तो 10 से 15 युवक उसने पास आए और जान से मारने की नीयत से तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
2 तोले की चांदी की चैन लेकर फरार हुए आरोपी
इस दौरान घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया । साथ ही आरोपी 2 तोले की चांदी की चैन लेकर फरार हो गए। घटना में पीड़ित की एप्पल की घड़ी टूट गई। हालांकि पुलिस ने अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । वहीं सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति को दर्जन भर युवकों ने घेर कर उस पर हमला किया है।