अब निजी अस्पताल रात 12 बजे के बाद से आयुष्मान कार्ड के मरीजों का ईलाज नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने यह फैसला मीटिंग में लिया है। जिस कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस मीटिंग में IMA ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
4 साल से सरकार ने नहीं दिया कोई पैसा
IMA का कहना है कि सरकार ने पिछले 4 साल से आयुष्मान और चिरायु योजना के तहत अस्पतालों को पैसा नहीं दिया है। जिस कारण दोनों योजनाओं के तहत सरकार पर 300 करोड़ रुपए बकाया है। इसी को लेकर एसोसिशन की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि अब से 12 बजे के बाद निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का ईलाज नहीं होगा।
क्या है आयुष्मान और चिरायु योजना
आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की योजना है। इसे 23 सितंबर 2018 में शुरू किया गया था। योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैय्या कराना था। इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बिना कैश बीमा उपलब्ध कराया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारक देशभर के सरकारी और साथ ही कुछ निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इसीलिए निजी अस्पताल इसका विरोध कर रहे हैं।