Day will last only 10 hours, 18 minutes and 18 seconds, an important day from astrological point of view : साल के 365 दिनों में एक दिन ऐसा होता है जिसे अंग्रेजी में Winter Solstice के नाम से जाना जाता है यह सबसे छोटा दिन साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में पड़ता है। 21 या 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन माना गया है। सिर्फ 10 घंटे 18 मिनट और 18 सेकंड का दिन होगा। इस दिन सात्विक भोजन करना उत्तम माना जाता है इससे शरीर को बल की प्राप्ति होती है।
चरम बिंदु पर पहुंच चुका होता है सूर्य
इस दिन सूर्य धरती के दक्षिणी गोलार्ध में अपने चरम बिंदु पर पहुंच चुका होता है। वही ज्योतिष अनुसार वर्ष के सबसे छोटे दिन तक भगवान सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश कर चुके होते हैं इस समय सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर बढ़ने की तैयारी में होते हैं
दान पुण्य के कार्य करना भी उत्तम
यह समय सकारात्मकता प्रदान करने वाला माना जाता है ज्योतिष नजरिए से इस दिन को खास बताया गया है इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें करना लाभकारी होता है । वर्ष के सबसे छोटे दिन पर दान पुण्य के कार्य करना भी उत्तम माना जाता है।
साल के सबसे छोटे दिन पर करें काम
ज्योतिष अनुसार साल का सबसे छोटा दिन अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने का प्रतीक माना जाता है। इस दौरान सभी नकारात्मक बातों का त्याग करना चाहिए साथ ही बुरी आदतों को छोड़ देना चाहिए और जीवन में नया संकल्प करना चाहिए।
अन्न, वस्त्र और धन का दान है शुभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन अन्न, वस्त्र और धन का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है। अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो ऐसे में इसे बलवान करने के लिए इस दिन 'ॐ सूर्याय नमः' सूर्य मंत्र का जाप जरूर करें। साथ ही गायत्री मंत्र का जाप भी कर आप लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।