ब्रिटेन के लीड्स शहर में बीती रात हिंसा भड़क गई। भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों और बसों में आग लगा दी। ब्रिटेन की मीडिया आउटलेट मिरर के मुताबिक एजेंसी की ओर से बच्चों को माता-पिता से कस्टडी में लेकर चाइल्ड केयर होम में भेजा जा रहा था। इसी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए।
अचानक शाम को जुटी भीड़
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लीड्स के हेयरहिल्स इलाके की लग्जर स्ट्रीट पर गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 5 बजे लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई। इसके कुछ ही देर बाद भीड़ उग्र हो गई। इस भीड़ में बच्चे भी शामिल थे। पुलिस पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर से निगरानी रख रही है।
गृहमंत्री ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
ब्रिटेन की गृहमंत्री यवेटे कूपर ने बताया कि वे इस हिंसा से हैरान हैं। साथ मामले पर स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस तरह की हिंसा के लिए ब्रिटेन में कोई जगह नहीं है। मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।
इस कारण शुरू हुआ दंगा
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक सामाजिक सेवाओं द्वारा एक परिवार से चार बच्चों को निकाले जाने के बाद अशांति शुरू हुई। यह अशांति वीरवार को शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुई, जब पुलिस ने लक्सर स्ट्रीट पर एक अशांति कॉल पर कार्रवाई की।
अधिकारियों और एजेंसी के कर्मचारियों ने शाम भर हिंसा बढ़ने से पहले बच्चों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया था। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि दंगा शुरू में बच्चों को निकाले जाने के विरोध के रूप में शुरू हुआ था।