बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रैस रश्मिका मंधाना आज अमृतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचे। जहां दोनों स्टार्स ने अपनी आने वाली फिल्म छावा की सफलता के लिए अरदास की। इस दौरान ही स्टार्स ने पंजाबी खाने का स्वाद लिया। विक्की कौशल ने इसके बाद अमृतसर की खूब तारीफ भी की।
मेरा घर होशियारपुर, गांव अमृतसर
विक्की कौशल ने कहा कि अमृतसर आना मेरे लिए घर आने जैसा है। अमृतसर मेरा गांव है और मेरा घर होशियारपुर है। इसलिए कोई भी फिल्म हो या फिर शूटिंग, मैं हर अच्छे काम की शुरुआती श्री हरमंदिर साहिब आता हूं। हमने इस बार माथा टेका और अरदास की।
व्हीलचेयर पर दिखी रश्मिका मंधाना
इस दौरान रश्मिका आई तो गाड़ी से थीं, लेकिन व्हील चेयर से चलती नजर आईं। दरअसल, पिछले महीने जिम में उन्हें चोट लगी थी, जिससे वह फिल्म के प्रोमोशन से दूर थीं। हालांकि, मुंबई में हुए कुछ इवेंट में वह नजर आईं। इसके बाद अमृतसर भी पहुंच गईं। गोल्डन टेंपल में अंदर रश्मिका व्हीलचेयर पर दिखीं, वहीं सीढ़ियों से उतरते हुए उन्हें विक्की कौशल ने सहारा दिया। फिर यहां दोनों ने माथा टेका, अरदास की और सरोवर किनारे बैठकर कीर्तन श्रवण किया।