ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर की एक लेन को खोल दिया है और गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब पंजाब के राजपुरा से हरियाणा होते हुए दिल्ली जा सकते हैं। हालांकि अभी तक दूसरी लेन को खोला नहीं गया है, पुलिस वहां से बैरिकेडिंग हटा रही है। यह बॉर्डर पिछले 13 महीनों से बंद पड़ा हुआ था।
पंजाब में किसानों में गुस्सा, पुलिस से झड़प
वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद पंजाब के किसान काफी गुस्से में हैं। बठिंडा, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट व होशियारपुर, फाजिल्का में उनकी पुलिस के साथ झड़प देखने को मिली। कई जगहों पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया। करीब 200 से ज्यादा किसानों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
पंजाब सरकार ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
वहीं किसानों पर लगातार हो रही है कार्रवाई के बाद पंजाब सरकार ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग शाम साढ़े 7 बजे सीएम आवास पर होगी। बजट सेशन से पहले होने वाली इस मीटिंग में कई मुद्दों पर अहम फैसला लिया जा सकता है।
डल्लेवाल से मिलने आए किसान नेता हिरासत में लिए
वहीं जालंधर में डल्लेवाल से मिलने आए किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। किसान नेताओं ने अस्पताल में जाने की कोशिश। इस दौरान उनके और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। बता दें कि डल्लेवाल को आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में ले जाया गया है।