पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सेशन की आज से शुरूआत हो रही है। इस सेशन की शुरूआत दिवंगत पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और सुल्तानपुर लोधी में निहंग सिंहों और पुलिस के बीच झड़प में मारे गए एक होम गार्ड जसपाल सिंह को श्रद्धांजलि के साथ हुई और 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया। इसके बाद आधे घंटे के लिए सेशन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
परगट सिंह रोपड़ की महिला प्रोफेसर को श्रद्धांजलि देने की मांग
जालंधर से कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने विधानसभा में रोपड़ में सुसाइड करने वाली प्रोफेसर बलविंदर कौर को भी श्रद्धांजलि देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमने एक होनहार बच्चे को खो दिया है। सदन को उसे भी श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
हरजोत बैंस पर परगट सिंह ने उठाए सवाल
इसके बाद उन्होंने अवैध माइनिंग को लेकर हरजोत सिंह बैंस पर सवाल उठाया है। परगट सिंह ने कहा कि विधायक के हलके में किसकी शह पर अवैध माइनिंग हो रही है। इसका जवाब देते हुए हरजोत बैंस ने कहा कि मैं नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं।
प्रताप बाजवा ने मोहल्ला क्लिनिक को लेकर पूछा सवाल
वहीं विपक्षी नेता प्रताप बाजवा ने सेहत मंत्री डॉ. बलबीर से सवाल किया अब तक पंजाब में कितने मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं और उनके हलके में कितने खोले गए हैं। इस पर डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस समय गुरदासपुर जिले में 35 मोहल्ला क्लिनिक काम कर रहे हैं। जबकि गुरदासपुर और पठानकोट में 70 और आम आदमी क्लीनिक खोलने की मंजूरी मिल गई है।
बिना पीली नंबर प्लेट वाली टैक्सी पर होगी कार्रवाई
सेशन की शुरूआत हुई तो आप विधायक कुलवंत सिंह ने अवैध टैक्सियों का मुद्दा उठाया। जिस पर मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि 2023 की नीति पर काम किया जा रहा है। जिसमें ओला, उबर और ब्ला-ब्ला टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अगर कोई टैक्सी बिना पीली नंबर प्लेट के चल रही है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।