service will be stopped in smartphones from April 15 : मोबाइल फोन के जरिये होने वाली धोखाधड़ी और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने बड़ा फैसला किया है। दूरसंचार विभाग ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 15 अप्रैल से यूएसएसडी-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए आदेश दिया है। यानी 15 अप्रैल 2024 के बाद देश में कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने के लिए
पिछले कुछ वर्षों में भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेज वृद्धि हुई है, जिसमें कई व्यक्तियों को अनजान कॉल करने वालों के कारण लाखों और करोड़ों का नुकसान हुआ है। बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी से निपटने के लिए, दूरसंचार विभाग (DoT) ने पूरे भारत में USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का निर्देश दिया है। यह नियम 15 अप्रैल 2024 से प्रभावी होगा।
क्या है USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस
USSD एक ऐसी सुविधा है जो यूजर्स को अपने कीपैड पर विशिष्ट कोड डायल करके कई फोन सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देती है। आसान भाषा में कहें तो हम फोन में प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए जो नंबर डायल करते हैं वह भी यूएसएसडी के जरिए किया जाता है। इसके अलावा फोन का IMEI नंबर देखने के लिए भी यूएसएसडी कोड की मदद ली जाती है।
अवैध गतिविधियों के लिए उपयोग
इसके अलावा यूएसएसडी कोड के माध्यम से कॉल फॉरवर्डिंग को भी एक्टिव किया जा सकता है। कॉल फॉरवर्डिंग यानी यदि आपने अपने नंबर के कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर दिया है, तो आपको नंबर पर आने वाली कॉल दूसरे (फॉरवर्डेड) नंबर पर जाएगी। स्कैमर्स इस सर्विस का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। यही कारण है कि DoT की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।