हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के लंबलू में शनि देव मंदिर के पास अनियंत्रित होकर ट्रक गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई है। ये घटना शनिवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान चालक के छलांग लगाई लेकिन वह भी खाई में जा गिरा।
100 फीट गहरी खाई में गिरा
ट्रक जब चढ़ाई से पीछे हटने लगा तो परिचालक ने पिछले टायर में पत्थर लगाकर इसे रोकने का प्रयास किया। दोनों ड्राइवर और परिचालक इस प्रयास में जुटे थे लेकिन ट्रक ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खाई में जा गिरा।
इससे सरकाघाट के पोंटा निवासी ड्राइवर अजमेर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक भी बुरी तरह से एक क्षतिग्रस्त हुआ है। परिचालक अशोक कुमार हादसे में सुरक्षित बच गए हैं। उन्होंने घटना की सूचना ट्रक के मालिक और चालक के रिश्तेदारों को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया।
ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया है। पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है।