फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक महिंद्रा पिकअप ट्रक और ऑल्टो कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दोनों वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार कार सवार चारों बैंक कर्मचारी अबोहर से अमृतसर बैंक ड्यूटी पर जा रहे थे और महिंद्रा गाड़ी अबोहर जा रही थी। रास्ते में दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ऑल्टो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और महिंद्रा पिकअप चालक को भी गंभीर चोटें आईं।
उपचार के दौरान एक की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और पांचों घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छिंदर पाल के रूप में हुई है।