पंजाब के अमृतसर में आज लंबे समय तक बिजली गुल रहने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि 132 के.वी. हकीमा से सभी 11 केवी फीडर जरूरी मुरम्मत के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके कारण गुरबख्श नगर, अखाड़ा कल्लू, कटरा मोहर सिंह, टुंडा तालाब, लाहौरी गेट, ढाबा बस्ती राम, झबाल रोड, भगता वाला, ढाबा तेली, पीर शाह रोड, डिस्पोजल, नमक मंडी, साइड भाठिया के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। यह जानकारी गेट हकीमा के एसडीओ ने दी धर्मेन्द्र सिंह ने दी।
बता दें कि इससे पहले पावरकॉम ईस्ट डिवीजन के कार्यकारी जसपाल सिंह ने कहा कि गर्मियों में बिजली कट से राहत देने और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पावरकॉम शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगा रहा है। इस योजना के तहत बबरीक चौक सबस्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स सबस्टेशन और अर्बन स्टेट सबस्टेशन का काम पहले ही पूरा हो चुका है।