खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब में चोरी के सिलसिले थमने के नाम नहीं लें रहे है। ताजा मामला महानगर से सामने आया है, जहां बाइक सवार 2 चोरों ने 2 मेडिकल की दुकानों को निशाना बनाया है। चोरों ने दुकान से 20 से 25 हजार रुपए चुराए और मौके से फरार हो गए। दुकान का नाम नंदा मेडिकल और नंदा मेडिकोज है।
जानकारी के मुताबिक नंदा मेडिकोज की दुकान का चोरों ने पहले शटर उखाड़ा और उसके बाद अंदर कैंची गेट को तोड़ा। जिसके बाद उन्होंने तिजौरी खंगाली लेकिन उसने सिक्के ही पड़े थे। जिसके चलते वह इस दुकान से नगदी की चोरी नहीं कर पाए।
दुकान का शटर टूटा हुआ मिला
मामले की जानकारी देते हुए राहुल नंदा ने बताया कि उन्हें सुबह लगातार फोन आने शुरू हुए। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का डेढ फीट शटर ऊपर किया हुआ था। वहीं साथ में चाचे की दुकान का शटर 5 फीट ऊंचा उठा हुआ था। इसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। उन्होंने सभी के बयान दर्ज किये। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
चोरों का छाया आतंक
बता दें कि इलाके में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक दिन पहले ही पठानकोट चौक के पास जगदीश मेडिकोज से चोर 15 से 17 हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। इसके बाद अब इन दोनों दुकानों में चोरी हुई, जिससे लोगों के दिमाग में कई सवाल पनप रहे है। लोगों का कहना है कि 2 दिनों में तीसरी मेडिकल की दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। लोगों का आरोप है कि दोआबा चौक पर पुलिस की गश्त होने के बावजूद चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है।