अमेरिका से डिपोर्ट हुए दविंदरजीत की बीते दिनों परिवार ने लापता होने की शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच की। पुलिस जांच में सामने आया कि दविंदर लापता नहीं हुआ था बल्कि वह अपने किसी रिश्तेदार के पास चला गया था। जहां वह बिल्कुल ठीक है और कोई चिंता की बात नहीं है।
सुबह-सुबह 5 बजे ही घर से निकल गया था
SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि फिल्लौर के लांडरा गांव के रहने वाले दविंदर सिंह के लापता होने की शिकायत मिली थी। परिवार ने बताया था कि अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद वह अगली सुबह घर से निकल गया है और कहीं मिल नहीं रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की।
मीडिया से बचने के लिए घर से भागा था
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मीडिया उसके साथ बातचीत करना चाहती थी। जिससे बचने के लिए ही वह पहले फगवाड़ा गया और उसके बाद वहां से गढ़शंकर चला गया। जिसके बाद उसे ढूंढ लिया गया और वह अपने घर में मौजूद है।