ईस्ट कोस्ट रोड पर बुधवार को एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कार फास्ट स्पीड में जा रही थी, जिसके कारण कार पहले बैरिकेड से टकराई और फिर संतुलन खोकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस दौरान कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।
मलेशिया से लौटा था एक दोस्त
यह घटना बुधवार तड़के ईसीआर के सेम्मानचेरी कुप्पम में हुई। इस हादसे में मृतकों की पहचान आदिल मुहम्मद, असलफ अहमद, सुल्तान और आशिक के रूप में हुई है। आशिक 3 सितंबर को मलेशिया से चेन्नई लौटा था और अपने तीन दोस्तों के साथ पुडुचेरी-चेन्नई राजमार्ग पर शहर की ओर जा रहा था। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।